जीएसटी 2.0 का असर नहीं दिखा, सेंसेक्स 135 अंक टूटा, निफ्टी 24700 के नीचे लुढ़का

Updated on 2025-09-05T12:01:42+05:30

जीएसटी 2.0 का असर नहीं दिखा, सेंसेक्स 135 अंक टूटा, निफ्टी 24700 के नीचे लुढ़का

जीएसटी 2.0 का असर नहीं दिखा, सेंसेक्स 135 अंक टूटा, निफ्टी 24700 के नीचे लुढ़का

Stock Market Today: जीएसटी 2.0 के ऐलान के बाद हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 300 अंक ऊपर गया, लेकिन दिन के अंत में यह बढ़त टिक नहीं पाई और सेंसेक्स 135 अंक गिरकर बंद हुआ। निफ्टी भी फिसलकर 24,700 के नीचे आ गया।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के डॉ. विजय कुमार ने कहा कि बाजार में एक दिन पहले दिखी तेजी इस बार बरकरार नहीं रही।

बाजार क्यों फिसला?

नई जीएसटी दरों से रोजमर्रा की चीजें जैसे रोटी, पराठा, तेल, आइसक्रीम और टीवी सस्ते होंगे। वहीं हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर अब टैक्स नहीं लगेगा। 22 सितंबर से सिर्फ 5% और 18% के दो स्लैब लागू होंगे।

शेयरों की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा में करीब 6% की तेजी रही। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ट्रेंट, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी चढ़े। दूसरी तरफ मारुति, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, इन्फोसिस और रिलायंस के शेयर गिरे।

तेजी क्यों नहीं टिक पाई?

लाइवलॉन्ग वेल्थ के हरिप्रसाद के. के मुताबिक, जीएसटी दरों से राहत की उम्मीद ने शुरुआत में बाजार को मजबूती दी। ऑटो, एफएमसीजी और टिकाऊ उपभोक्ता सामान वाली कंपनियों के शेयरों में खरीदारी हुई। लेकिन बाद में मुनाफावसूली शुरू हुई और इसी वजह से बाजार दबाव में आकर गिरावट के साथ बंद हुआ।