17 साल की उन्नति हुड्डा ने पीवी सिंधु को हराकर रचा इतिहास, पहुंचीं सुपर 1000 क्वार्टरफाइनल में

Updated on 2025-07-28T15:48:08+05:30

17 साल की उन्नति हुड्डा ने पीवी सिंधु को हराकर रचा इतिहास, पहुंचीं सुपर 1000 क्वार्टरफाइनल में

17 साल की उन्नति हुड्डा ने पीवी सिंधु को हराकर रचा इतिहास, पहुंचीं सुपर 1000 क्वार्टरफाइनल में

रोहतक के चमरिया गांव की 17 वर्षीय उन्नति हुड्डा ने चीन ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में डबल ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को हराकर बैडमिंटन में इतिहास रच दिया है। यह जीत न सिर्फ उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, बल्कि भारतीय बैडमिंटन में एक नई सनसनी के उदय का संकेत भी है।

उन्नति ने यह मुकाबला बेहद रोमांचक अंदाज में जीता। तीन गेमों के इस मैच में उन्होंने सिंधु को 21-19, 19-21, 21-13 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। सुपर 1000 लेवल के टूर्नामेंट में ऐसा कारनामा करने वाली वह भारत की सिर्फ चौथी खिलाड़ी बन गई हैं। यह जीत उनके लिए इसलिए भी खास है क्योंकि 2024 के सैयद मोदी सुपर 300 टूर्नामेंट में सिंधु ने उन्हें सीधे गेमों में हराया था।

सात साल की उम्र में कोच प्रवेश कुमार की देखरेख में बैडमिंटन खेलना शुरू करने वाली उन्नति अब क्वार्टरफाइनल में जापान की स्टार खिलाड़ी अकाने यामागुची से भिड़ेंगी। उनकी यह जीत भारतीय बैडमिंटन के भविष्य के लिए उत्साहजनक संकेत है और खेल जगत में उन्हें लेकर नई उम्मीदें जग चुकी हैं।