भारत पर 50% टैरिफ असर, शेयर बाजार धड़ाम; सेंसेक्स 600 अंक गिरा, कई स्टॉक्स पस्त
भारत पर 50% टैरिफ असर, शेयर बाजार धड़ाम; सेंसेक्स 600 अंक गिरा, कई स्टॉक्स पस्त
Stock Market Today: अमेरिका की ओर से भारत पर 50% टैरिफ लागू होने से ठीक पहले घरेलू शेयर बाजार धड़ाम हो गया। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा गिरकर लाल निशान में चला गया और निफ्टी भी 24,800 के नीचे फिसल गया।
सबसे ज्यादा गिरावट मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दिखी, वहीं मेटल, रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर में भी भारी बिकवाली हुई। सरकार की तरफ से राहत पैकेज न मिलने की खबर के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयर लगभग 9% टूट गए।
ब्रोकरेज कंपनियों का मानना है कि अमेरिकी टैरिफ का सबसे ज्यादा असर कपड़ा, इंजीनियरिंग, लेदर और कैमिकल सेक्टर पर पड़ेगा, क्योंकि इनकी अमेरिकी बाजार में बड़ी हिस्सेदारी है। अगर भारत ने जल्द वैकल्पिक बाजार नहीं तलाशे और घरेलू खपत नहीं बढ़ाई, तो इसका असर आने वाले महीनों में कॉरपोरेट कमाई और शेयर बाजार की चाल पर और गहरा हो सकता है।
वाशिंगटन ने भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बुधवार से भारतीय निर्यात पर कुल टैरिफ 50% हो जाएगा। यह कार्रवाई अमेरिका ने रूस से भारत की तेल खरीद के चलते की है। ट्रंप सरकार के इस फैसले से भारत के करीब 86.5 बिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट पर सीधा असर पड़ेगा और इतनी ऊंची दर के कारण भारतीय सामान अमेरिकी बाजार में महंगे पड़ेंगे, जिससे एक्सपोर्टर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है।