6 दिन की तेजी थमी, सेंसेक्स 694 अंक टूटा, मार्केट एक्सपर्ट ने बताई गिरावट की वजह
6 दिन की तेजी थमी, सेंसेक्स 694 अंक टूटा, मार्केट एक्सपर्ट ने बताई गिरावट की वजह
Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ और लगातार छह दिनों से जारी तेजी थम गई। एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स 693.86 अंक (0.85%) गिरकर 81,306.85 पर और निफ्टी 213.65 अंक (0.85%) टूटकर 24,870.10 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 708 अंक तक गिर गया था।
सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, आईटीसी, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और टेक महिंद्रा में बड़ी गिरावट देखी गई। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और सन फार्मा के शेयर चढ़े।
गिरावट की वजह
विशेषज्ञों के मुताबिक निवेशक अमेरिका के जैक्सन हॉल कार्यक्रम में फेड चेयरमैन जेरोम पावेल के बयान का इंतजार कर रहे थे। इसके चलते सतर्कता और मुनाफावसूली बढ़ी। साथ ही 27 अगस्त से भारत पर 25% अतिरिक्त अमेरिकी शुल्क लगने का असर भी बाजार पर दिखा।
सप्ताह भर का हाल
साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 709 अंक (0.87%) और निफ्टी में 238 अंक (0.96%) की बढ़त दर्ज हुई। बीएसई पर 2,316 कंपनियों के शेयर गिरे जबकि 1,765 चढ़े। स्मॉलकैप 0.35% और मिडकैप 0.23% नीचे रहे।
सेक्टर पर असर
मेटल (1.27%), कमोडिटीज (1.08%), बैंकिंग (1.06%) और फाइनेंशियल सर्विसेज (0.84%) सेक्टर पर सबसे ज्यादा दबाव दिखा। वहीं एशियाई बाजार मिश्रित रहे और यूरोपीय बाजारों में बढ़त देखने को मिली।