दिल्ली की बारिश पर AAP ने BJP पर तंज कसा, CM बोलीं- हालात आपकी ही देन हैं।
दिल्ली की बारिश पर AAP ने BJP पर तंज कसा, CM बोलीं- हालात आपकी ही देन हैं।
दिल्ली में शुक्रवार सुबह तेज बारिश और हवाओं से कई इलाकों में पानी भर गया और ट्रैफिक जाम हो गया। इसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी पर हमला बोला।
विपक्ष की नेता आतिशी और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर जलभराव की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। आतिशी ने आईटीओ और धौला कुआं की हालत दिखाते हुए कहा कि क्या दिल्ली वालों ने चार इंजन वाली सरकार (केंद्र, दिल्ली, नगर निगम और सांसद) से यही उम्मीद की थी?
उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी दफ्तर के बाहर पानी भरना सरकार की नाकामी का सबूत है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पहली बारिश में ही बीजेपी सरकार की पोल खुल गई है।
Water logging in Jantar Mantar after the first summer rains…#4_इंजन_की_भाजपा_सरकार https://t.co/YltHCRoj0l
— Atishi (@AtishiAAP) May 2, 2025
बीजेपी ने इन आरोपों पर जवाब दिया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि ये समस्याएं पिछली सरकारों की देन हैं। उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि बारिश में लोग परेशान थे और वो अपने शीशमहल में थे।
PWD मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने मिंटो ब्रिज का दौरा किया और बताया कि सभी पंप काम कर रहे हैं, लेकिन एक पाइप फट गया था जिसे ठीक कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियां लगातार नालों की सफाई कर रही हैं।
IMD ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण कई फ्लाइट्स में देरी हुई और कुछ का रूट बदलना पड़ा। नजफगढ़ में एक मकान गिरने से तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई क्योंकि उस पर पेड़ गिर गया था।