पंजाब यूनिवर्सिटी में एबीवीपी का ऐतिहासिक जीत, पहली बार हासिल किया प्रेसिडेंट पद

Updated on 2025-09-04T13:18:54+05:30

पंजाब यूनिवर्सिटी में एबीवीपी का ऐतिहासिक जीत, पहली बार हासिल किया प्रेसिडेंट पद

पंजाब यूनिवर्सिटी में एबीवीपी का ऐतिहासिक जीत, पहली बार हासिल किया प्रेसिडेंट पद

पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट्स काउंसिल (PUCSC) चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इतिहास रच दिया है। पहली बार एबीवीपी ने प्रेसिडेंट पद पर जीत दर्ज की है।

एबीवीपी के उम्मीदवार गौरव वीर सोहल ने अपने प्रतिद्वंदी स्टूडेंट फ्रंट के सुमित शर्मा को 488 वोटों के बड़े अंतर से हराया। गौरव को 3,148 वोट मिले जबकि सुमित शर्मा को 2,660 वोट हासिल हुए। कुल आठ उम्मीदवार इस सीट की दौड़ में शामिल थे।

बाकी तीन प्रमुख पद अलग-अलग छात्र संगठनों के खाते में गए। यह जीत खास इसलिए मानी जा रही है क्योंकि 1977 से जब से पीयू में डायरेक्ट चुनाव होने शुरू हुए, तब से एबीवीपी कभी भी प्रेसिडेंट पद पर नहीं जीत पाई थी।

लंबे समय तक यहां स्थानीय संगठन हावी रहे थे और राष्ट्रीय स्तर के छात्र संगठनों की भूमिका सीमित रही थी। लेकिन पिछले एक दशक में परिस्थितियां बदलने लगीं और इस बार एबीवीपी ने कैंपस की सियासत में बड़ी एंट्री दर्ज की है।