Afghanistan Earthquake भूकंप से मची तबाही 7 की मौत 150 लोग घायल

Updated on 2025-11-03T11:36:50+05:30

Afghanistan Earthquake भूकंप से मची तबाही 7 की मौत 150 लोग घायल

Afghanistan Earthquake भूकंप से मची तबाही 7 की मौत 150 लोग घायल

अफगानिस्तान में रविवार रात आए 6.3 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 7 लोगों की मौत और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस झटके से मजार-ए-शरीफ शहर को भी नुकसान पहुंचा है.

यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप मजार के पास लगभग 28 किमी की गहराई में आया था. अफगान स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता समीम जोयांदा ने बताया कि अब तक सात लोगों की मौत और 150 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

बल्ख प्रांत के प्रवक्ता हाजी जैद ने कहा कि भूकंप से मजार-ए-शरीफ का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है.

यूएसजीएस ने अपने पेजर सिस्टम में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो भूकंप के असर और संभावित नुकसान का अनुमान बताता है. इसमें चेतावनी दी गई है कि हताहतों की संख्या अधिक हो सकती है और नुकसान भी बड़ा है.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, पहला भूकंप रविवार रात 8:40 बजे 3.9 तीव्रता का आया था. इसके करीब 5 घंटे बाद हिंदू कुश इलाके में 6.3 तीव्रता का दूसरा भूकंप दर्ज हुआ.

अफगानिस्तान में भूकंप अक्सर आते रहते हैं, खासकर हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला के पास, जहां यूरेशियन और भारतीय प्लेटें मिलती हैं. देश पहले से ही गरीबी, सूखे और पड़ोसी देशों पाकिस्तान व ईरान से लौट रहे शरणार्थियों जैसी मुश्किलों से जूझ रहा है.