Varanasi को शीर्ष पांच सफाई शहरों में शामिल करने का लक्ष्य

Updated on 2025-07-18T15:13:36+05:30

Varanasi को शीर्ष पांच सफाई शहरों में शामिल करने का लक्ष्य

Varanasi को शीर्ष पांच सफाई शहरों में शामिल करने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि गंगा नगरी को स्वच्छता के मामले में भारत के टॉप-5 शहरों में लाना होगा। यह लक्ष्य उन्होंने मैरिट लिस्ट (स्वच्छ सर्वेक्षण 2024) में 17वां स्थान हासिल करने के बाद दिया ।

 

वे बोले कि वर्ष के अंत तक सड़क चौड़ीकरण, बिजली, TB-रहित अभियान, 100% प्राइमरी स्कूल में नामांकन और वृक्षारोपण जैसे प्रमुख कार्य पूरे होने चाहिए। Dalmandi इलाके में सड़कों का चौड़ीकरण मानसून खत्म होते ही प्रारंभ होगा और मंदिरों को पुनः स्थानांतरित करने हेतु सामुदायिक वार्ता भी होगी।

 

उन्होंने भोला अक्षुण्ण नदी तट के आसपास की सफाई, नकली सोशल मीडिया अकाउंट पर रोक, नशा और शराब तस्करी पर नियंत्रण तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति भी पुख्ता करने के निर्देश दिए। कुल बजट 15,000 करोड़ रुपए के 64 परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। यह दिशा-निर्देश वाराणसी शहर में सतत विकास, सामाजिक स्वास्थ्य और आध्यात्मिक सम्मान को एक साथ सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं।