अखिलेश यादव ने IAS अभिषेक प्रकाश के निलंबन को नाटक बताया, कहा – भ्रष्टाचार की आखिरी...

Updated on 2025-03-21T13:10:25+05:30

अखिलेश यादव ने IAS अभिषेक प्रकाश के निलंबन को नाटक बताया, कहा – भ्रष्टाचार की आखिरी...

अखिलेश यादव ने IAS अभिषेक प्रकाश के निलंबन को नाटक बताया, कहा – भ्रष्टाचार की आखिरी...

Akhilesh Yadav: योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोलर उद्योग लगाने के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में IAS अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया है। इस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए इसे नाटक बताया। उन्होंने कहा कि असल दोषी कोई और है, लेकिन बात खुल जाने की वजह से यह कार्रवाई की गई है।

अखिलेश यादव का बयान

उन्होंने कहा, "यह है यूपी में 'इज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस' का सच, जहाँ औद्योगिक विकास के नाम पर खुलेआम कमीशन मांगा जाता है और जब मामला उजागर हो जाता है तो निलंबन का नाटक किया जाता है। इस भ्रष्टाचार का असली जिम्मेदार कोई और है, अधिकारी नहीं।"

क्या है पूरा मामला?

गुरुवार को सीएम योगी ने इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश को रिश्वत के आरोप में निलंबित कर दिया। सेल सोलर पी6 प्राइवेट लिमिटेड के विश्वजीत दत्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी कंपनी ने यूपी में सौर ऊर्जा के उपकरण बनाने का प्लांट लगाने के लिए आवेदन किया था। पहले मंजूरी मिल गई थी, लेकिन 5% कमीशन न देने के कारण फाइल रोक दी गई और कहा गया कि कमीशन मिलने के बाद ही काम आगे बढ़ेगा।

विश्वजीत दत्ता ने इस मामले की शिकायत सीएम योगी से की, जिसके बाद जांच में आरोप सही पाए गए और अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया गया। लेकिन अखिलेश यादव का आरोप है कि यह कार्रवाई सिर्फ दिखावे के लिए है और असली भ्रष्टाचारी कोई और है।