भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान UN में बोला- हमें भी सुरक्षा परिषद बुलाने का हक।
भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान UN में बोला- हमें भी सुरक्षा परिषद बुलाने का हक।
India Pakistan Tension: पाकिस्तान ने शुक्रवार, 2 अप्रैल को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अगर भारत से तनाव और बढ़ता है, तो उसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक बुलाने का अधिकार है।
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये सब घटनाएं जम्मू-कश्मीर की स्थिति से जुड़ी हैं। उनसे सवाल पूछा गया था कि क्या पाकिस्तान भारत-पाक तनाव को लेकर सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाएगा। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि अगर जरूरत पड़ी, तो पाकिस्तान ऐसा कर सकता है।
UNSC का अस्थायी सदस्य है पाकिस्तान
अभी पाकिस्तान सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है और जुलाई में 15 सदस्यीय इस संस्था की अध्यक्षता करेगा। असीम अहमद ने कहा कि हालात अब सिर्फ एक घटना नहीं रह गए हैं, बल्कि इससे क्षेत्रीय और वैश्विक शांति को खतरा है। उन्होंने कहा कि किसी भी सदस्य देश को सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने और इस मसले पर चर्चा करने का अधिकार है।
अहमद ने बताया कि पाकिस्तान ने इस मुद्दे पर परिषद के सदस्यों और इसके मौजूदा व पिछले अध्यक्षों से बात की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हालात पर नजर बनाए हुए है और जब भी जरूरत लगेगी, बैठक बुलाने का पूरा हक रखता है।
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।