नाराज़ कर्मचारी ने गुस्से में Boss को 15 बार चाकू मारा, कहा ये चौंकाने वाली बात

Updated on 2025-07-15T15:47:12+05:30

नाराज़ कर्मचारी ने गुस्से में Boss को 15 बार चाकू मारा, कहा ये चौंकाने वाली बात

नाराज़ कर्मचारी ने गुस्से में Boss को 15 बार चाकू मारा, कहा ये चौंकाने वाली बात

Chaku Se Hamla: अमेरिका के मिशिगन राज्य में एक मैकडॉनल्ड्स रेस्टोरेंट में हैरान कर देने वाली घटना हुई। 26 साल की महिला कर्मचारी अफेनी मुहम्मद ने अपनी 39 साल की मैनेजर जेनिफर हैरिस पर गुस्से में आकर चाकू से हमला कर दिया। अफेनी ने मैनेजर पर लगातार 15 बार चाकू मारा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना 12 जुलाई को हुई। बताया जा रहा है कि अफेनी अपने काम के घंटों में बार-बार कटौती को लेकर काफी नाराज़ थी। उसे बार-बार खराब प्रदर्शन की वजह से जल्दी घर भेजा जा रहा था। यही बात उसे अंदर ही अंदर परेशान कर रही थी।

इस वारदात से एक दिन पहले अफेनी ने अपने इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने मैनेजर के रवैये को लेकर नाराज़गी जताई थी और कहा था, "वो खुद को बहुत ऊंचा समझती हैं और सबको नीचा दिखाती हैं, अब और सहन नहीं होगा।"

घटना वाले दिन अफेनी को फिर से जल्दी घर भेजा गया, तो उसने जाते-जाते कहा, "मैं लौटूंगी।" कुछ देर बाद वो अपनी कार से 3 इंच का चाकू लेकर लौटी और डाइनिंग एरिया में घुसकर मैनेजर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

इस खौफनाक घटना के दौरान एक ग्राहक ने हवा में गोली चलाकर अफरा-तफरी रोकने की कोशिश की और हमलावर को पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया।

अदालत में सुनवाई के दौरान बताया गया कि यह हमला पहले से प्लान किया गया था। अफेनी पर फर्स्ट डिग्री मर्डर का केस दर्ज हुआ है और उसकी जमानत 2.5 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये) तय की गई है।