Anupama Mahatwist: फिनाले धमाका, अमेरिका जाएगी अनुपमा, जीत के साथ शो में दिखेंगे 7 बड़े ट्विस्ट

Updated on 2025-09-04T15:23:47+05:30

Anupama Mahatwist: फिनाले धमाका, अमेरिका जाएगी अनुपमा, जीत के साथ शो में दिखेंगे 7 बड़े ट्विस्ट

Anupama Mahatwist: फिनाले धमाका, अमेरिका जाएगी अनुपमा, जीत के साथ शो में दिखेंगे 7 बड़े ट्विस्ट

'अनुपमा' को टीआरपी में नंबर वन बनाए रखने के लिए मेकर्स लगातार नए ट्विस्ट लाते रहते हैं। अब तक जहां अनुपमा को अपमान सहते देखा गया, वहीं अब उसकी इमेज को मजबूत दिखाया जाएगा। डांस कॉम्पिटिशन के दौरान उसकी मुलाकात राही से होगी और दोनों में जमकर लड़ाई होगी। बाद में अनुपमा और देविका मिलकर राही को करारा जवाब देंगी। इसके बाद अनुपमा अहमदाबाद से मुंबई जाएगी।

आने वाले एपिसोड्स में दिखेगा कि अनुपमा और राही को एक ही जगह पर रहना होगा। जस्सी और पाखी की भी जबरदस्त बहस होगी और जस्सी पाखी का सामान बाहर फेंक देगी।

कॉम्पिटिशन के बीच राही, अनुपमा और देविका को सबके सामने जलील करेगी, लेकिन देविका उस पर गुस्सा उतारेगी। इसी दौरान बैकस्टेज का वीडियो वायरल हो जाएगा।

फिनाले में अनुपमा और राही एक-दूसरे के खिलाफ परफॉर्म करेंगी। राही को कोठारी परिवार का सपोर्ट मिलेगा, जबकि शाह परिवार अनुपमा का हौसला बढ़ाएगा।

कॉम्पिटिशन के बाद पंडित मनोहर को सम्मान मिलेगा, जिससे अनुपमा इमोशनल हो जाएगी और उनकी मेहनत को याद करेगी।

आखिरकार फिनाले में अनुपमा विजेता बनेगी और 'डांस रानीज' रातों-रात स्टार बन जाएंगी। जीत के बाद अनुपमा को अमेरिका में डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा और वह फिर परिवार को पीछे छोड़कर अमेरिका जाने का बड़ा फैसला करेगी।