WhatsApp के आगे फीका पड़ा Arattai टॉप 100 से बाहर
WhatsApp के आगे फीका पड़ा Arattai टॉप 100 से बाहर
कुछ समय पहले तक Zoho की Arattai ऐप को व्हाट्सऐप का देसी विकल्प बताया जा रहा था. यह गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली ऐप्स में शामिल थी, लेकिन अब इसका क्रेज खत्म हो गया है और यह टॉप 100 ऐप्स की लिस्ट से बाहर हो गई है. एक समय हर कोई Arattai की बात कर रहा था और लाखों लोगों ने इसे डाउनलोड किया था.
क्यों घट गई Arattai की लोकप्रियता
Arattai ऐप 2021 में लॉन्च हुई थी, लेकिन इसे पहचान तब मिली जब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसका जिक्र किया. इसके बाद लोगों ने तेजी से इसे डाउनलोड किया. हालांकि, यह लंबे समय तक टिक नहीं सकी. शुरुआत में इसमें एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन नहीं था और व्हाट्सऐप से यूजर्स को हटाना कंपनी के लिए मुश्किल साबित हुआ. व्हाट्सऐप पहले से लोगों की आदत बन चुका है, इसलिए Arattai को टॉप पर बने रहना मुश्किल हो गया.
अब क्या नया है Arattai में
भारत में बनी यह ऐप अब व्हाट्सऐप जैसे फीचर्स दे रही है – पर्सनल और ग्रुप चैट, वॉइस नोट, इमेज-वीडियो शेयरिंग और अब एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन भी. कंपनी जल्द ही Zoho Pay को जोड़ने की तैयारी में है, जिससे ऐप से पेमेंट भी किया जा सकेगा. Zoho का कहना है कि Arattai में यूजर की प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित है और उसका डेटा कभी बेचा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें- End-to-End Encryption क्या है और क्यों जरूरी है यूज़र्स के लिए