बॉर्डर पर तनाव घटते ही बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 2000 अंक चढ़ा, 10 सेकेंड में आए 10 लाख करोड़।

Updated on 2025-05-12T10:55:12+05:30

बॉर्डर पर तनाव घटते ही बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 2000 अंक चढ़ा, 10 सेकेंड में आए 10 लाख करोड़।

बॉर्डर पर तनाव घटते ही बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 2000 अंक चढ़ा, 10 सेकेंड में आए 10 लाख करोड़।

Stock Market Today: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर और सीमा पर तनाव कम होने के बाद सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। हफ्ते के पहले दिन सुबह करीब 9:30 बजे सेंसेक्स 1784 अंक चढ़कर 81,238 पर खुला और बाद में 2000 अंक तक ऊपर चला गया।

निफ्टी भी 549 अंक की तेजी के साथ 24,557 पर पहुंच गया। बाजार खुलते ही निवेशकों की संपत्ति 10.59 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

बाजार में यह तेजी सिर्फ सीमा पर शांति की वजह से नहीं, बल्कि विदेशी निवेशकों का सकारात्मक रुख, कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजे और अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते की वजह से भी देखी गई।

सुबह 7:50 बजे गिफ्ट निफ्टी 496 अंक ऊपर था, जिससे भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत के संकेत पहले ही मिल गए थे। डाउ जोन्स भी 400 अंक चढ़ा था।

अमेरिका और चीन के बीच जेनेवा में हुई बातचीत के बाद व्हाइट हाउस ने बताया कि व्यापार समझौते पर सहमति बन गई है। इसके असर से एशियाई बाजारों में भी तेजी आई।

ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 0.47%, जापान का निक्केई 0.18% और कोरिया का कोस्पी 0.60% ऊपर रहा।

हालांकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिला-जुला रहा – S&P 500 थोड़ा गिरा और डाउ जोन्स में भी गिरावट रही। इस हफ्ते वॉलमार्ट, अलीबाबा और JD.com के नतीजे आने वाले हैं, और मंगलवार को अमेरिका के महंगाई के आंकड़े जारी होंगे।

विशेषज्ञों का मानना है कि भारत-पाक तनाव का बाजार पर असर थोड़े समय का होगा क्योंकि विदेशी निवेशक भरोसे में हैं और घरेलू निवेशक लगातार खरीदारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : Gold Rate Today:क्या सोना सस्ता हुआ या कीमतों में बढ़ोतरी? 10 बड़े शहरों में 22 कैरेट गोल्ड की कीमतें क्या हैं?