" /> " />

कारगिल विजय दिवस पर Asia Cup का शेड्यूल जारी, भारत-पाकिस्तान भिड़ेंगे एक बार फिर

Updated on 2025-07-28T16:19:38+05:30

कारगिल विजय दिवस पर Asia Cup का शेड्यूल जारी, भारत-पाकिस्तान भिड़ेंगे एक बार फिर

कारगिल विजय दिवस पर Asia Cup का शेड्यूल जारी, भारत-पाकिस्तान भिड़ेंगे एक बार फिर

कारगिल विजय दिवस के दिन BCCI ने एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें सबसे बड़ी खबर यह रही कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इसका मतलब है कि एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर इन दो चिरप्रतिद्वंद्वियों के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा।

यह घोषणा ऐसे समय आई है जब कुछ ही हफ्ते पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसने भारत-पाक संबंधों को लेकर फिर सवाल खड़े किए थे। ऐसे में अब क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने होना कई लोगों के लिए हैरानी और बहस का विषय बन गया है।

हालांकि, क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक बहुप्रतीक्षित मुकाबला होगा। BCCI और एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अभी मैच की तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन ग्रुप स्टेज में ही भारत-पाक भिड़ंत तय है। अब देखना होगा कि क्या ये मैच सिर्फ खेल तक सीमित रहेगा या फिर मैदान के बाहर भी हलचल मचाएगा