Astronomer के CEO एंडी बायरन ने किया LinkedIn अकाउंट डिलीट

Updated on 2025-07-18T15:54:44+05:30

Astronomer के CEO एंडी बायरन ने किया LinkedIn अकाउंट डिलीट

Astronomer के CEO एंडी बायरन ने किया LinkedIn अकाउंट डिलीट

Coldplay के Kiss Cam में दिखाए जाने के बाद Astronomer कंपनी के CEO एंडी बायरन और HR प्रमुख क्रिस्टिन कैबॉट बीच की झिझक कैमरा ठीक से दिखाई दे गई। वीडियो वायरल होने के बाद ब्रांड की इमेज प्रभावित हुई। विवाद के कारण एंडी बायरन ने अचानक LinkedIn अकाउंट डिलीट कर दिया ।

 

बायरन ने पहले कैबॉट की प्रशंसा में पोस्ट किया था जिसे बाद में उन्होंने हटा दिया। Tesla CEO एलन मस्क ने इस पूरे घटना पर ‘LOL’ इमोजी पोस्ट कर दिलचस्प प्रतिक्रिया दी, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल और बढ़ गई ।