Atheist Krishna नहीं रहे: मीम्स और ह्यूमर की दुनिया को बड़ा झटका, निमोनिया से हुआ निधन

Updated on 2025-07-23T16:56:39+05:30

Atheist Krishna नहीं रहे: मीम्स और ह्यूमर की दुनिया को बड़ा झटका, निमोनिया से हुआ निधन

Atheist Krishna नहीं रहे: मीम्स और ह्यूमर की दुनिया को बड़ा झटका, निमोनिया से हुआ निधन

इंटरनेट की मीम और ह्यूमर दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुके Atheist Krishna अब हमारे बीच नहीं रहे। बुधवार को उनके निधन की खबर सामने आई, जिसने उनके फॉलोअर्स और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया।

जानकारी के मुताबिक, कृष्णा को हाल ही में निमोनिया हुआ था। उन्होंने एक सोशल मीडिया यूज़र को मैसेज में बताया था कि उनके फेफड़ों में पानी भर गया है और उन्हें जल्द ऑपरेशन की ज़रूरत है। उन्होंने लिखा था, "It would be a miracle if I survive this." लेकिन बुधवार को उसी यूज़र को कृष्णा के भाई का मैसेज आया, जिसमें उनके निधन की पुष्टि की गई।

Atheist Krishna का कंटेंट राजनीतिक और सामाजिक कटाक्ष से भरपूर होता था, लेकिन उसमें उनकी हास्य क्षमता और रचनात्मकता झलकती थी। उनके मीम्स, डिजिटल एडिट्स और विचारों ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक मजबूत पहचान दी थी।

उनके निधन पर कई बड़े ऑनलाइन इंफ्लुएंसर्स, कलाकार और मीम पेजेस ने श्रद्धांजलि अर्पित की और लिखा कि कृष्णा जैसी सोच और ह्यूमर रखने वाला शख्स बहुत मुश्किल से मिलता है।

Atheist Krishna का जाना सिर्फ़ एक क्रिएटर की विदाई नहीं, बल्कि एक ऐसी आवाज़ का शांत हो जाना है जो समाज को हँसाते हुए भी सोचने पर मजबूर कर देती थी।

ॐ शांति