1 नवंबर से बदलेंगे बैंक नियम, न जानने पर होगा नुकसान
1 नवंबर से बदलेंगे बैंक नियम, न जानने पर होगा नुकसान
New Bank Rules India 2025:वित्त मंत्रालय ने बैंकिंग सेवाओं में बड़े बदलावों की घोषणा की है, जो 1 नवंबर 2025 से लागू होंगे. ये बदलाव करोड़ों बैंक ग्राहकों को प्रभावित करेंगे. सरकार का कहना है कि इन नए नियमों से लोगों को अपने पैसे और संपत्ति पर ज्यादा नियंत्रण मिलेगा और बैंकिंग सेवाएं पहले से ज्यादा आसान और लचीली होंगी.
1 नवंबर से होने वाले मुख्य बदलाव:
अब आप अपनी जमा राशि पर 4 लोगों को नॉमिनी बना सकते हैं और यह भी तय कर सकते हैं कि किसे कितना हिस्सा मिलेगा. जैसे – किसी को 70%, दूसरे को 20% और बाकी दो को 5-5%. इससे भविष्य में विवाद की संभावना कम होगी.
बैंक लॉकर और उसमें रखे सामान के लिए अब क्रमिक नामांकन (Sequential Nomination) लागू होगा, यानी पहला नॉमिनी न होने पर ही अगला व्यक्ति लॉकर एक्सेस कर पाएगा.
पहले बैंक खातों में 1 या 2 नॉमिनी की अनुमति थी, लेकिन अब आप 4 नॉमिनी रख सकेंगे, जिससे भविष्य में पैसा क्लेम करना काफी आसान हो जाएगा.