Bigg Boss 19: बिग बॉस में सबसे महंगे कंटेस्टेंट बने गौरव खन्ना, फीस से अमाल मलिक को छोड़ा पीछे
Updated on 2025-09-03T11:33:19+05:30
Bigg Boss 19: बिग बॉस में सबसे महंगे कंटेस्टेंट बने गौरव खन्ना, फीस से अमाल मलिक को छोड़ा पीछे
Bigg Boss 19 Contestant Fees:बिग बॉस 19 इस बार कंटेस्टेंट्स और उनकी फीस को लेकर सुर्खियों में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुपमा फेम गौरव खन्ना इस सीजन के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट हैं। वे हर हफ्ते करीब 17.5 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं। उनकी पर डे फीस 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा, उन्हें शो के बाद स्टार या कलर्स पर नया शो भी ऑफर किया गया है।
गौरव बिग बॉस के इतिहास में टॉप-10 सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट्स में शामिल हो गए हैं। पामेला एंडरसन अब भी सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें सिर्फ तीन दिन के लिए 2.5 करोड़ रुपये मिले थे।
गौरव के बाद सिंगर अमाल मलिक दूसरे नंबर पर हैं, जो हर हफ्ते लगभग 8.75 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं। वहीं, अवेज दरबार और अशनूर कौर को प्रति हफ्ता करीब 6 लाख रुपये दिए जा रहे हैं।