बिहार की पहली नमो भारत रैपिड रेल आज से चलेगी, जानें जयनगर-पटना रूट की खासियत।

Updated on 2025-04-25T11:29:12+05:30

बिहार की पहली नमो भारत रैपिड रेल आज से चलेगी, जानें जयनगर-पटना रूट की खासियत।

बिहार की पहली नमो भारत रैपिड रेल आज से चलेगी, जानें जयनगर-पटना रूट की खासियत।

बिहार की पहली नमो भारत रैपिड रेल (वंदे मेट्रो) आज से चलने लगेगी। प्रधानमंत्री मोदी इसे झंझारपुर, मधुबनी में हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन के साथ, सहरसा से मुंबई के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस और दो नई सवारी ट्रेनों की शुरुआत भी होगी। रेलवे प्रशासन ने इन सेवाओं के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

यह ट्रेन जयनगर से पटना के बीच समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, बरौनी, मोकामा और बख्तियारपुर से होकर गुजरेगी। ट्रेन सुबह 11:40 बजे जयनगर से शुरू होगी और शाम 6:30 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन केवल 4 घंटे 50 मिनट में यात्रा पूरी करेगी, जबकि पहले यह यात्रा 6-7 घंटे में होती थी।

इस ट्रेन में 16 वातानुकूलित कोच होंगे, जिनमें आधुनिक सुविधाएं जैसे कवच सुरक्षा प्रणाली, सीसीटीवी, स्वचालित दरवाजे, हाई-स्पीड वाई-फाई, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, वैक्यूम टॉयलेट और आरामदायक सीटें होंगी। यह ट्रेन 160 किमी/घंटा की गति से चलेगी और 2,000 से ज्यादा यात्रियों को ले जा सकेगी।

इसके साथ-साथ सहरसा से मुंबई के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होगी, जो सहरसा से रात 11:30 बजे मुंबई पहुंचेगी। नई ट्रेनों के शुरू होने से बिहार में रेल यात्रा और बेहतर होगी, जिससे रोजगार, शिक्षा और व्यापार के अवसर बढ़ेंगे।