'ब्राह्मण सिर्फ वोट बैंक नहीं हैं..', शुभम द्विवेदी पर अखिलेश यादव के बयान से नाराज हुए सुभासपा नेता।
'ब्राह्मण सिर्फ वोट बैंक नहीं हैं..', शुभम द्विवेदी पर अखिलेश यादव के बयान से नाराज हुए सुभासपा नेता।
Akhilesh Yadav News: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के व्यापारी शुभम द्विवेदी को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर सियासत गरम हो गई है। बीजेपी की सहयोगी पार्टी सुभासपा के नेता पीयूष मिश्रा ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उनके ब्राह्मण प्रेम को दिखावा बताया।
पीयूष मिश्रा ने कहा कि जब अखिलेश यादव को ब्राह्मणों के वोट चाहिए होते हैं तो ब्राह्मण सम्मेलन कराते हैं और परशुराम जयंती पर पोस्टर-बैनर लगवाते हैं। लेकिन जब ब्राह्मण समाज के किसी व्यक्ति की मदद करनी होती है, जैसे कि शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने की बात, तो वह दूरी बना लेते हैं। मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण सिर्फ वोट बैंक नहीं हैं।
दरअसल, अखिलेश यादव ने पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के घर जाने से यह कहकर इनकार कर दिया था कि उनका इस परिवार से कोई संबंध नहीं है। इसी बात पर सुभासपा ने उन पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया है।
सुभासपा प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव हर साल ब्राह्मण सम्मेलन कराते हैं, लेकिन जब किसी ब्राह्मण परिवार के दुख में शामिल होने की बारी आती है तो किनारा कर लेते हैं। उन्होंने सवाल किया कि ये दोहरा व्यवहार क्या अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की असली सोच नहीं दिखाता?
बता दें कि शुभम द्विवेदी कश्मीर घूमने गए थे, जहां आतंकियों ने हमले में उनकी जान ले ली। उनकी पत्नी एशन्या ने उन्हें शहीद का दर्जा देने की मांग की है। वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि वह पार्टी के नेताओं से कहेंगे कि इस तरह की घटनाओं में जरूर पहुंचे।