मारीच की तरह आया और यूपी पुलिस ने दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले पर गरजे CM योगी
मारीच की तरह आया और यूपी पुलिस ने दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले पर गरजे CM योगी
राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग के मामले में बयान दिया है। सीएम योगी ने कहा कि आपने देखा होगा, महिला संबंधी अपराध में संलिप्त एक अपराधी बाहर से आया था। वह संभवतः मारीच की तरह घुसा था, लेकिन जब यहां की पुलिस की गोली ने उसके शरीर को छलनी किया तो वह चिल्ला रहा था कि साहब मैं गलती से उत्तर प्रदेश की सीमा में आ गया और मैं फिर कभी आगे से ऐसा दुस्साहस नहीं करूंगा।
सीएम योगी ने कहा कि यह हर उस अपराधी को करना पड़ेगा जो महिला सुरक्षा में सेंध लगाएगा। उन्होंने 'सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश' से जुड़ा हुआ 'मिशन शक्ति' का यह फोल्डर सभी स्कूलों और कॉलेजों में उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति सुरक्षा में सेंध लगाने की नीयत से आया है तो वहां पर सख्ती से निपटने की तैयारी भी होनी चाहिए।