CBSE 2025 Results: CBSE का नया Re-evaluation Process प्रोसेस क्या है? जानिए आसान भाषा में।
CBSE 2025 Results: CBSE का नया Re-evaluation Process प्रोसेस क्या है? जानिए आसान भाषा में।
CBSE Class 12 Results: CBSE ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए रिजल्ट के बाद की एक नई प्रक्रिया शुरू की है। अब स्टूडेंट्स री-इवैल्यूएशन या मार्क्स वेरिफिकेशन से पहले अपनी आंसरशीट की फोटोकॉपी देख सकेंगे।
पहले स्टूडेंट्स को पहले मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करना होता था, फिर आंसरशीट की कॉपी मिलती थी और बाद में री-इवैल्यूएशन होता था। लेकिन अब नई प्रक्रिया में सबसे पहले आंसरशीट की फोटोकॉपी देखनी होगी, जिसमें एग्जामिनर के कमेंट भी होंगे। इसके बाद ही स्टूडेंट तय कर पाएंगे कि वे मार्क्स वेरिफिकेशन या री-इवैल्यूएशन करवाना चाहते हैं या नहीं।
CBSE का कहना है कि इस बदलाव से छात्र सही फैसला ले सकेंगे। बोर्ड जल्द ही इसकी पूरी गाइडलाइन और तारीखें जारी करेगा।
इस साल 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 1 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 14 अप्रैल तक हुई थी। इसमें 42 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।