CBSE Result 2025: CBSE रीचेकिंग और वैल्यू के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन.
CBSE Result 2025: CBSE रीचेकिंग और वैल्यू के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन.
CBSE Board Class 10th, 12th Re-evaluation: CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 10वीं में 93.66% और 12वीं में 88.39% छात्र पास हुए हैं। हालांकि, 10वीं के 1.41 लाख और 12वीं के 1.29 लाख से ज्यादा छात्रों का कंपार्टमेंट आया है, जिससे कई छात्र अपने रिजल्ट से नाखुश हैं।
ऐसे छात्रों के लिए CBSE जल्द ही रीवैल्यूएशन (पुनर्मूल्यांकन), मार्क्स वेरिफिकेशन (अंकों की जांच) और उत्तर पुस्तिका की स्कैन कॉपी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा।
छात्र CBSE की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी?
- उत्तर पुस्तिका की स्कैन कॉपी देख सकते हैं
- अंकों का सत्यापन (गलत जोड़े गए या छूटे अंकों की जांच)
- रीवैल्यूएशन (जांच दोबारा कराना)
CBSE की ओर से इन सभी सुविधाओं के लिए एक अलग नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसमें तारीखें और फीस की जानकारी दी जाएगी। आवेदन केवल ऑनलाइन और तय समय पर ही किया जा सकता है।
नया सिस्टम कैसे काम करेगा?
पहले छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका की स्कैन कॉपी के लिए आवेदन करेंगे।
फिर उसमें अगर कोई गलती लगती है तो अंकों की जांच या रीवैल्यूएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
- CBSE की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- "रीवैल्यूएशन / वेरिफिकेशन" लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और फीस जमा करें।
- फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट रखें।