मुजफ्फरनगर अग्निवीर भर्ती में फर्जी आर्मी आईडी से ठगी, मेरठ का सुमित गिरफ्तार

Updated on 2025-09-06T11:08:51+05:30

मुजफ्फरनगर अग्निवीर भर्ती में फर्जी आर्मी आईडी से ठगी, मेरठ का सुमित गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर अग्निवीर भर्ती में फर्जी आर्मी आईडी से ठगी, मेरठ का सुमित गिरफ्तार

 

मुजफ्फरनगर की अग्निवीर भर्ती 2025 में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। बिजनौर के एक युवक से भर्ती में पास कराने का झांसा देकर मेरठ के सुमित कुमार ने 1 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से फर्जी आर्मी आईडी, सेना की वर्दी, मोबाइल और स्कूटी बरामद की।

पुलिस के अनुसार, बिजनौर के पनियाला गांव निवासी अभिषेक 23 अगस्त को भर्ती की शारीरिक परीक्षा में असफल हुआ। अगले दिन उसे एक ईमेल मिला, जिसमें भर्ती पास कराने का दावा किया गया। मेरठ बुलाकर 3 लाख की डील तय हुई और 1 लाख रुपये एडवांस लिए गए। बदले में फर्जी मेडिकल टोकन दिया गया। जब 31 अगस्त को अभिषेक भर्ती स्थल पहुंचा, तो फिंगरप्रिंट न मिलने पर ठगी का खुलासा हुआ।

शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से सुमित को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह लखनऊ, आगरा, रुड़की और बरेली में भी ऐसे ही अभ्यर्थियों से ठगी कर चुका है।

एसपी सिटी ने बताया कि सुमित के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें हो सकती हैं। पुलिस ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे ऐसे फर्जी ऑफरों से सावधान रहें और किसी अनजान व्यक्ति को पैसे न दें।