आईपीओ में निवेश का झांसा देकर 40 लाख की ठगी, आरोपी जयपुर से गिरफ्तार हुआ
आईपीओ में निवेश का झांसा देकर 40 लाख की ठगी, आरोपी जयपुर से गिरफ्तार हुआ
दिल्ली पुलिस की साइबर वेस्ट टीम ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो लोगों को आईपीओ में सस्ते शेयर देने का झांसा देकर लाखों की ठगी करता था। पुलिस के मुताबिक, यह आरोपी पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड है। वह लोगों से ठगे गए पैसे दूसरों के बैंक खातों में मंगवाता था और उस पैसे से रोजाना USDT जैसी क्रिप्टोकरेंसी खरीद-बेच करता था।
कैसे की 40 लाख की ठगी?
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने उसे "Yes Securities" नाम के व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा और एक वेबसाइट पर निवेश करने को कहा। आरोपी ने आईपीओ सस्ते में मिलने का लालच देकर उसे अलग-अलग बैंक खातों में पैसे भेजने को कहा। इस तरह करीब 40 लाख रुपये की ठगी हो गई।
आरोपी तक कैसे पहुंची पुलिस?
जांच में पता चला कि पैसे कई अलग-अलग बैंक खातों में भेजे गए थे। टेक्निकल सर्विलांस और पैसों की ट्रैकिंग से पुलिस को एक संदिग्ध की जानकारी मिली, जिसकी लोकेशन जयपुर के सांगानेर में थी। पुलिस ने वहां जाकर 'घर आंगन सोसाइटी' से आरोपी विष्णु कांत शर्मा को गिरफ्तार किया। वह बीकानेर का रहने वाला है और जयपुर में रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था।
OLX से शुरू किया था सफर
शुरुआत में आरोपी OLX पर फर्नीचर बेचकर पैसे कमाता था, लेकिन बाद में साइबर ठगी करने लगा। वह कमीशन के बदले दूसरों के बैंक अकाउंट इस्तेमाल करता और क्रिप्टोकरेंसी से कमाई करता था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसके साथियों की तलाश जारी है।