बच्चे को मोबाइल चार्जर से लगा करंट, ऐसी गलती आप भी कर सकते हैं जानें क्या न करें
Updated on 2025-12-04T15:18:13+05:30
बच्चे को मोबाइल चार्जर से लगा करंट, ऐसी गलती आप भी कर सकते हैं जानें क्या न करें
मोबाइल चार्जर को आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है, लेकिन छोटी-सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है. अमेरिका में ऐसी ही एक घटना सामने आई, जहां 8 साल के बच्चे को चार्जर से जोरदार करंट लगा और उसके गले व छाती की स्किन बुरी तरह झुलस गई. हादसे के बाद बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
कैसे हुआ हादसा?
रिपोर्ट के मुताबिक, घर में एक्सटेंशन बोर्ड में लगा मोबाइल चार्जर ढीला था और उसके व कॉर्ड के बीच थोड़ा गैप था. पास में खेल रहे बच्चे की गले की चेन उसी गैप में फंस गई और उसे तेज करंट लगा. बच्चे ने झटका लगते ही जल्दी से चेन खींचकर हटाई, जिससे उसकी जान बच गई. परिवार ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया.
ऐसे हादसों से बचने के लिए ध्यान रखें ये बातें
- सोते समय चार्जर प्लग में लगा न छोड़ें. नींद में मेटल टच होने से करंट लग सकता है.
- बच्चों को पावर प्लग और चार्जर से दूर रखें.
- कटे-फटे या पुराने चार्जर का इस्तेमाल बिल्कुल न करें.
- अगर चार्जर प्लग में ठीक से फिट नहीं हो रहा है, तो जबरदस्ती न लगाएं. दूसरी सॉकेट का इस्तेमाल करें.