जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटा, 10 मकान बहे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Updated on 2025-08-26T16:57:03+05:30

जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटा, 10 मकान बहे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटा, 10 मकान बहे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के डोडा ज़िले के ठठरी सब-डिवीजन में सोमवार को बादल फटने की घटना से भारी तबाही मच गई। अचानक आए सैलाब ने देखते ही देखते 10 से ज़्यादा मकान बहा दिए, जबकि कई अन्य घर और ज़मीनें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। स्थानीय लोगों ने इस तबाही की तुलना पहले हुई किश्तवाड़ और धराली की घटनाओं से की है।

तेज़ पानी और मलबे के सैलाब में लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचे हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। फिलहाल जान-माल के नुकसान का पूरा आकलन नहीं हो पाया है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और हालात पर नज़र रखी जा रही है। भारी बारिश और पहाड़ी इलाकों से बहकर आए मलबे के चलते राहत कार्यों में कठिनाई आ रही है।