डॉगी गुम होने पर कांस्टेबल से मारपीट, इंस्पेक्टर सस्पेंड
Updated on 2025-08-28T16:31:37+05:30
डॉगी गुम होने पर कांस्टेबल से मारपीट, इंस्पेक्टर सस्पेंड
मध्यप्रदेश के खरगोन में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक इंस्पेक्टर ने अपना डॉगी गुम होने पर गुस्से में आकर कांस्टेबल की जमकर पिटाई कर दी। मामला तूल पकड़ते ही पीड़ित पक्ष ने इंस्पेक्टर पर FIR दर्ज करने की मांग उठाई।
सूचना मिलते ही जिले के एसपी ने तुरंत एक्शन लिया और संबंधित इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया। बताया जा रहा है कि डॉगी गुम होने से नाराज इंस्पेक्टर ने थाने में ही कांस्टेबल पर हाथ उठा दिया था। घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसके बाद पुलिस महकमे की साख पर सवाल उठने लगे।
अब पीड़ित कांस्टेबल और उसके परिवार का कहना है कि सिर्फ सस्पेंशन काफी नहीं है, बल्कि इंस्पेक्टर पर FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यह मामला पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।