प्यार में पागल मां या बेरहम कातिल, ममता सिंह के बेटे की मौत की सच्चाई क्या है
प्यार में पागल मां या बेरहम कातिल, ममता सिंह के बेटे की मौत की सच्चाई क्या है
कानपुर देहात से सामने आई यह कहानी किसी फिल्मी सस्पेंस से कम नहीं लगती। यहां एक मां ने अपने ही बेटे की हत्या करवा दी, वजह थी उसका प्रेम प्रसंग। मामला तब खुला जब पुलिस ने आरोपी ‘कातिल’ को पकड़ा और उसने पूछताछ में वो बातें बताईं, जिनसे हर कोई सन्न रह गया।
पुलिस के मुताबिक, मृतक मयंक अपनी मां ममता सिंह के रिश्ते में आड़े आ रहा था। बताया जा रहा है कि ममता का एक व्यक्ति से प्रेम संबंध था और बेटे को यह बात पसंद नहीं थी। इसी टकराव ने ममता को इतना अंधा बना दिया कि उसने अपने ही बेटे को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि “ममता आंटी ने खुद कहा था कि उसे खत्म कर दो।” उसने बताया कि इस पूरी योजना के पीछे न सिर्फ प्रेम प्रसंग बल्कि बीमा पॉलिसी से जुड़ा आर्थिक लालच भी था। ममता ने बेटे के नाम पर ली गई पॉलिसी से मोटी रकम पाने की उम्मीद में यह खतरनाक कदम उठाया।
पुलिस जांच में अब तक के सबूत इस बयान को सही साबित कर रहे हैं। हत्या को एक हादसा दिखाने की कोशिश की गई थी, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स ने सब उजागर कर दिया। फिलहाल ममता सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
कानपुर देहात की इस वारदात ने सबको झकझोर दिया है जहां एक मां ने मोहब्बत के अंधेपन में मातृत्व की सारी हदें पार कर दीं। लोग अब यही कह रहे हैं कि “जिसने जन्म दिया, वही जान लेने पर उतर आई आखिर यह प्यार था या पागलपन।”