CUET UG Exam 2025: CUET UG परीक्षा 8 मई से शुरू होगी, जानिए एग्जाम सिटी स्लिप कब जारी होगी और क्या है ताज़ा अपडेट।
CUET UG Exam 2025: CUET UG परीक्षा 8 मई से शुरू होगी, जानिए एग्जाम सिटी स्लिप कब जारी होगी और क्या है ताज़ा अपडेट।
CUET UG Exam 2025 City Slip: CUET UG 2025 की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होंगी और 1 जून तक चलेंगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अब एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। सिटी स्लिप सबसे पहले जारी की जाएगी, ताकि छात्र पहले ही जान सकें कि उनका परीक्षा केंद्र कहां होगा और वे अपनी यात्रा की तैयारी कर सकें।
जिन छात्रों ने CUET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?
CUET UG परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित की जाएगी। इसमें तीन सेक्शन होंगे:
सेक्शन 1 – भाषा से जुड़ा पेपर
सेक्शन 2 – डोमेन स्पेशल विषय
सेक्शन 3 – जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट
हर पेपर में कुल 50 सवाल होंगे, जो सभी मल्टीपल चॉइस (MCQ) फॉर्मेट में होंगे। हर पेपर के लिए 60 मिनट मिलेंगे। सही जवाब पर 5 अंक मिलेंगे, जबकि गलत जवाब पर 1 अंक काटा जाएगा, यानी नेगेटिव मार्किंग भी होगी। जो सवाल अटेंप्ट नहीं किए जाएंगे, उनके लिए कोई नंबर नहीं मिलेगा और न ही मार्क्स कटेंगे। हर टेस्ट पेपर का कुल स्कोर 250 अंकों का होगा।
छात्रों को सलाह है कि वे जल्द ही वेबसाइट पर जाकर अपडेट चेक करते रहें और सिटी स्लिप जारी होते ही उसे डाउनलोड कर लें।