दैनिक अंक ज्योतिष: 21 August 2025 By Umika Sharma (Numero-Vastu Expert/Energy Healer)

Updated on 2025-08-21T11:51:37+05:30

दैनिक अंक ज्योतिष: 21 August 2025 By Umika Sharma (Numero-Vastu Expert/Energy Healer)

दैनिक अंक ज्योतिष: 21 August 2025 By Umika Sharma (Numero-Vastu Expert/Energy Healer)

मूलांक-1-आज इस मूलांक के जातकों के लिए धन और वित्तीय मामले में दिन अच्छा है।आज कुछ नया सीखने में निवेश करें।ये आपके भविष्य के लिए लाभप्रद होगा।आज धन लाभ के योग है।साथ ही आज ऑफिस या कारोबार में भी सहयोगियों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा।

मूलांक-2-आज आपके जीवन में नए काम की और नए निवेश की स्थिति बनती दिखाई दे रही है।थोड़ा बहुत परेशानी किसी काम की शुरुआत में आ भी सकती है ।आप घबराएं नहीं और अपने काम में आगे बढ़े। सफलता आपके साथ चलती हुई नजर आ रही है।शाम तक ऑफिस के सारे काम पूरे हो जाएंगे।

मूलांक-3-आज आपका दिन अच्छा बीतेगा।धन लाभ के योग बन रहे हैं।अपने ईष्ट की आराधना करें,आपके सारे काम बनते चले जाएंगे। ऑफिस में सीनियर से तारीफ मिलेगी।सहयोगी आपका साथ देंगे।

मूलांक -4- आज का दिन सामान्य रहेगा।अपने काम को अच्छे से पूरा करने की कोशिश करें। ऑफिस में नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी लेने को तैयार रहे। रिलेशनशिप के मामले में समझ दारी से निर्णय ले। चुनौतियों से खबराए नहीं,ये आपको और मजबूत बनाती है।

मूलांक-5-आज आपका दिन उथल पुत्थल वाला हो सकता है।मन थोड़ा अशांत रहेगा। मेडिटेशन से दिन की शुरुआत करें।आज कारोबार में वृद्धि होगी।धन लाभ होने के योग भी बन रहे है।लेकिन आज कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।

मूलांक-6-आज आपके लिए प्रोफेसनल लाइफ में कई बड़े मौके सामने आएंगे।अपने लिए बेस्ट चुने। रिलेशनशिप के मामले में भी दिन अच्छा है।भाई या बहन की मदद से आज किसी कर्ज से छुटकारा मिलेगा।नई पार्टनरशिप से धन लाभ होगा।

मूलांक-7-आज आपका दिन खुशनुमा बितेगा |कार्य स्थल पर दिन अच्छा बीतेगा।आप बहुत जल्दी लोगों पर भरोसा कर लेते है ।आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है।अपने जीवन साथी से अपने मन की बात साझा करते रहना चाहिए।अपने ईष्ट का ध्यान करे ।दिन की शुरुआत प्राणायाम से करें।

मूलांक-8-आज एक और जहां धन लाभ के योग है वही आज खर्चे भी बढ़ सकते है।बेवजह के खर्चों पर लगाम लगाए।आज किसी पुराने दोस्त से भी मुलाकात हो सकती है।किसी को धोखा देने के विषय में न सोचे ,अन्यथा आपको इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते है।

मूलांक-9-आज आपको धन का लाभ हो सकता है।आज कोई अच्छी डील फाइनल हो सकती हैं।सीनियर्स आपकी तारीफ करेंगे ।आज प्रमोशन के भी योग बन रहे है।आज दोपहर बाद प्रॉपर्टी खरीदने के अच्छे योग बन रहे हैं,जो भविष्य के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं।