दैनिक अंक ज्योतिष – 28 जून 2025
दैनिक अंक ज्योतिष – 28 जून 2025
क्या कहता है आपका आज का अंक ज्योतिष? आज किसको होगा लाभ और किसे बरतनी पड़ेगी सावधानी? आइए जानते हैं न्यूमेरो-वास्तु आचार्या उमिका शर्मा के साथ।
मूलांक-1- आर्थिक रूप से आज का दिन अच्छा होने वाला है।आज आप अपने काम पर ध्यान दें।लोगों की बातों में न आएं।तनाव कम ले। एक्सरसाइज और मेडिटेशन से दिन की शुरूआत करें।
मूलांक-2-आज आपके जीवन में नए काम की और नए निवेश की स्थिति बनती दिखाई दे रही है।थोड़ा बहुत परेशानी किसी काम की शुरुआत में आ भी सकती है ।आप घबराएं नहीं और अपने काम में आगे बढ़े। सफलता आपके साथ चलती हुई नजर आ रही है।शाम तक ऑफिस के सारे काम पूरे हो जाएंगे।
मूलांक-3-आज आप अपना कुछ समय प्रकृति के साथ बिताए। आध्यात्मिक जीवनशैली अपनाए।आज आपका दिन अच्छा बीतेगा।धन लाभ के योग बन रहे हैं।अपने ईष्ट की आराधना करें,आपके सारे काम बनते चले जाएंगे। ऑफिस में सीनियर से तारीफ मिलेगी।सहयोगी आपका साथ देंगे।
मूलांक -4- आज का दिन सामान्य रहेगा।अपने काम को अच्छे से पूरा करने की कोशिश करें। ऑफिस में नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी लेने को तैयार रहे। रिलेशनशिप के मामले में समझ दारी से निर्णय ले। चुनौतियों से खबराए नहीं,ये आपको और मजबूत बनाती है।
मूलांक-5-आज आपका दिन उथल पुत्थल वाला हो सकता है।माता या माता जैसे किसी की सेहत आज थोड़ी नरम हो सकती है।मन थोड़ा अशांत रहेगा। मेडिटेशन से दिन की शुरुआत करें।आज कारोबार में वृद्धि होगी।धन लाभ होने के योग भी बन रहे है।लेकिन आज कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।
मूलांक-6-आज आपके लिए प्रोफेसनल लाइफ में कई बड़े मौके सामने आएंगे।अपने लिए बेस्ट चुने। रिलेशनशिप के मामले में भी दिन अच्छा है।भाई या बहन की मदद से आज किसी कर्ज से छुटकारा मिलेगा।नई पार्टनरशिप से धन लाभ होगा।
मूलांक-7-आज मन खुश रहेगा।धन लाभ के योग बन रहे है।सारे काम अपने आप बनते नजर आएंगे।ऑफिस में काम का बोझ बढ़ा हुआ होने के।कारण कभी कभी तनाव हो रहा है।पर आप मेडिटेशन और योग से अपने दिन को अच्छा बना सकते है।आज किसी पर बेवजह क्रोध न करें ।आय में वृद्धि होगी।
मूलांक-8-आज एक और जहां धन लाभ के योग है वही आज खर्चे भी बढ़ सकते है।बेवजह के खर्चों पर लगाम लगाए।आज किसी पुराने दोस्त से भी मुलाकात हो सकती है।किसी को धोखा देने के विषय में न सोचे ,अन्यथा आपको इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते है।
मूलांक-9-आज आपका कॉन्फिडेंस लेवल होगा रहेगा।नौकरी के योग बन रहे है।आज आय में वृद्धि होगी।साथ ही आज काम का बोझ भी बड़ा हुआ है।खर्चों पर कंट्रोल रखे।