दैनिक अंक ज्योतिष: 17 मई 2025
दैनिक अंक ज्योतिष: 17 मई 2025
क्या कहता है आपका आज का अंक ज्योतिष? आइए जानते हैं अंक ज्योतिषाचार्य व वास्तु आचार्या उमिका शर्मा के साथ।
मूलांक-1-आज आपके लिए दिन मिला जुला असर लेकर आया है।अपनी फीलिंग्स पर कंट्रोल रखे।काम को पूरी निष्ठा से पूरा करे।निवेश सोच समझकर करें।धन लाभ के योग बन रहे हैं।योग और एक्सरसाइज से दिन की शुरुआत करें।
मूलांक-2-आज आगे बढ़ने के कई अवसर मिलेंगे।आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।आपके धन से जुड़े फैसले सही साबित होंगे।बिजनेस वालों को भी आज धन लाभ होगा। आय के नए अवसर मिलेंगे।मानसिक शांति के लिए मेडिटेशन का सहारा लें।
मूलांक-3-आज स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए योग एंड मेडिटेशन का सहारा ले।आज किया गया निवेश आपके भविष्य के लिए लाभकारी होगा।परिवार के लिए कोई खुश खबर मिल सकती है।काम पर फोकस करे।ईष्ट का ध्यान करे ,सफलता आपके साथरहेगी।
मूलांक -4- आज का दिन सामान्य रहेगा।अपने काम को अच्छे से पूरा करने की कोशिश करें। ऑफिस में नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी लेने को तैयार रहे। रिलेशनशिप के मामले में समझ दारी से निर्णय ले। चुनौतियों से खबराए नहीं,ये आपको और मजबूत बनाती है।
मूलांक-5-आज आपका दिन मिला जुला रहेगा।एक और जहां धन लाभ के योग बन रहे हैं,वहीं आज खर्चे भी बाहें फैलाए बैठे हैं।सोच समझकर निवेश करें।आज हर किसी की बातों में न आए ।जरूरी नहीं जो दिख रहा है वही सत्य हो। रिलेशनशिप के मामले में दिन अच्छा है।शाम को कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं।
मूलांक-6-आज आपके लिए प्रोफेसनल लाइफ में कई बड़े मौके सामने आएंगे।अपने लिए बेस्ट चुने। रिलेशनशिप के मामले में भी दिन अच्छा है।भाई या बहन की मदद से आज किसी कर्ज से छुटकारा मिलेगा।नई पार्टनरशिप से धन लाभ होगा।
मूलांक-7-दिन अच्छा बीतेगा।अपने काम को लेके कॉन्फिडेंट रहेंगे। भागा दौड़ी हो सकती है।दिन की शुरुआत योग और मेडिटेशन से करे। सहयोगियों का पूरा सहयोग मिलेगा।धन लाभ के योग बन रहे है ,किंतु साथ की खर्च पर भी कंट्रोल रखे ।ईष्ट का ध्यान करें,सफलता निश्चित ही होगी।
मूलांक-8-आज का दिन आपके लिए लाभकारी होगा।धन लाभ के योग हैं। रिलेशनशिप के मामले में भी दिन अच्छा जाएगा।खर्चे थोड़ा बढ़ सकते है ,उन पर लगाम रखे।दिन खुशनुमा बीतेगा।
मूलांक-9-संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है।ऑफिस के सारे काम खुद ब खुद बनते नजर आएंगे।पॉजिटिव माइंडसेट आपको आज सफलता दिलाएगा। भविष्य के लिए निवेश करेंगे।धन लाभ के योग हैं। शासन सत्ता का पूरा सपोर्ट मिलेगा।