अलवर में नीले ड्रम से मिला शव, लापता है पूरी परिवार
अलवर में नीले ड्रम से मिला शव, लापता है पूरी परिवार
राजस्थान के अलवर ज़िले के तिजारा कस्बे में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने आदर्श कॉलोनी स्थित एक किराए के मकान से एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव नीले ड्रम में बरामद किया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी हंसराज उर्फ सूरज के रूप में हुई है, जो किशनगढ़ बास की एक ईंट भट्टी पर काम करता था।
हंसराज ने डेढ़ महीने पहले यह मकान किराए पर लिया था और अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहता था। अब पूरा परिवार लापता है। घटना का खुलासा तब हुआ जब मकान मालिक को पहली मंज़िल से बदबू आने पर शक हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्रम खोला तो उसमें बिस्तर की चादर में लिपटा शव मिला।
फॉरेंसिक टीमों को सबूत जुटाने के लिए बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस हत्या के मकसद, वारदात के समय और गुमशुदा परिवार की तलाश पर काम कर रही है। मामला पूरे इलाके में सनसनी फैला रहा है और जांच जारी है।