दिल्ली बनी भारत की दूसरी सबसे अमीर राज्य, प्रति व्यक्ति आय 5 लाख, जानें कौन है पहले नंबर पर

Updated on 2025-08-29T11:27:16+05:30

दिल्ली बनी भारत की दूसरी सबसे अमीर राज्य, प्रति व्यक्ति आय 5 लाख, जानें कौन है पहले नंबर पर

दिल्ली बनी भारत की दूसरी सबसे अमीर राज्य, प्रति व्यक्ति आय 5 लाख, जानें कौन है पहले नंबर पर

दिल्ली एक बार फिर देश के सबसे अमीर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हो गई है। हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी की प्रति व्यक्ति आय 4.93 लाख रुपये पहुंच चुकी है। इस तरह दिल्ली ने गोवा को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। फिलहाल इस लिस्ट में सिक्किम पहले नंबर पर है।

दिल्ली क्यों है आगे?

दिल्ली की ऊंची आमदनी के पीछे दो बड़ी वजहें हैं। पहली वजह यह है कि यहां की आबादी का अनुपात दूसरे राज्यों से कम है। दूसरी वजह यह है कि दिल्ली की 86.6% अर्थव्यवस्था सर्विस सेक्टर पर आधारित है, ठीक वैसे ही जैसे विकसित देशों में होता है। यहां कृषि का योगदान बहुत कम है, जो पहले 3.5% था और अब घटकर 1% से भी नीचे आ गया है। वहीं मैन्युफैक्चरिंग का योगदान लगभग 13% पर स्थिर है।

राज्यों की प्रति व्यक्ति आय

  • सिक्किम – 5.9 लाख रुपये
  • दिल्ली – 4.9 लाख रुपये
  • गोवा – 4.9 लाख रुपये\
  • चंडीगढ़ – 4 लाख रुपये
  • तेलंगाना – 3.6 लाख रुपये
  • कर्नाटक – 3.3 लाख रुपये
  • हरियाणा – 3.3 लाख रुपये\
  • तमिलनाडु – 3.2 लाख रुपये

इन आंकड़ों से साफ है कि दिल्ली टॉप-3 में अपनी जगह बनाए रखेगी।

जीडीपी में स्थिति

प्रति व्यक्ति आय में दिल्ली दूसरे स्थान पर है, लेकिन सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) में इसका स्थान 11वां है। महाराष्ट्र 40.4 लाख करोड़ के साथ पहले, तमिलनाडु 27.2 लाख करोड़ के साथ दूसरे, उत्तर प्रदेश 25.5 लाख करोड़ के साथ तीसरे और कर्नाटक 25 लाख करोड़ के साथ चौथे स्थान पर हैं। दिल्ली का जीएसडीपी करीब 12.2 लाख करोड़ रुपये है।

दिल्ली की खासियत

देशभर से लोग दिल्ली काम की तलाश में आते हैं, इसके बावजूद यहां की आबादी सिर्फ 1.6% है। जबकि देश की जीडीपी में इसका योगदान 3.7% है। यही वजह है कि दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय कई बड़े राज्यों से कहीं ज्यादा है।