ओटीटी पर धमाका: इस फ्राइडे देखने को मिलेंगी सालाकार, अरबिया कदली जैसी फिल्में और सीरीज

Updated on 2025-08-07T16:20:51+05:30

ओटीटी पर धमाका: इस फ्राइडे देखने को मिलेंगी सालाकार, अरबिया कदली जैसी फिल्में और सीरीज

ओटीटी पर धमाका: इस फ्राइडे देखने को मिलेंगी सालाकार, अरबिया कदली जैसी फिल्में और सीरीज

इस हफ्ते का फ्राइडे ओटीटी लवर्स के लिए खास होने वाला है। 9 अगस्त को कई नई फिल्में और वेब सीरीज बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं, जिनमें एक्शन, थ्रिलर, ड्रामा और रोमांस का तड़का देखने को मिलेगा। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, ज़ी5 और सोनी लिव जैसे प्लेटफॉर्म्स दर्शकों के लिए भरपूर मनोरंजन लेकर आ रहे हैं।

सबसे ज्यादा चर्चा में है 'सालाकार' (Salaakar), जो क्राइम और पॉलिटिकल थ्रिलर का जबरदस्त मिश्रण है। इसके साथ ही 'अरबिया कदली' (Arabia Kadali) भी रिलीज हो रही है, जो रहस्यमयी घटनाओं और लोकेल स्टोरीलाइन के कारण दर्शकों में काफी उत्सुकता जगा रही है। वहीं रोमांटिक ड्रामा और पारिवारिक कहानियों के शौकीनों के लिए भी कुछ नई पेशकशें लाई जा रही हैं।

ओटीटी दर्शकों को इस शुक्रवार हर जॉनर का कंटेंट देखने को मिलेगा — चाहे वो थ्रिलर हो या इमोशनल ड्रामा। अगर आप वीकेंड की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इन नई रिलीज़ के साथ आपका मनोरंजन तय है।