NEET में पास नहीं हुए? कोई बात नहीं, इन मेडिकल कोर्स से भी बन सकते हैं डॉक्टर

Updated on 2025-08-07T11:31:48+05:30

NEET में पास नहीं हुए? कोई बात नहीं, इन मेडिकल कोर्स से भी बन सकते हैं डॉक्टर

NEET में पास नहीं हुए? कोई बात नहीं, इन मेडिकल कोर्स से भी बन सकते हैं डॉक्टर

Doctot Without NEET: हर साल लाखों छात्र NEET की परीक्षा देते हैं, लेकिन कई बार बहुत से स्टूडेंट्स इसमें सफल नहीं हो पाते। हालांकि, उनका सपना डॉक्टर बनने का होता है, और ये सपना इतनी आसानी से छोड़ा नहीं जा सकता। अगर आप NEET में पास नहीं हो पाए हैं, तो भी आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी, क्योंकि मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के और भी रास्ते हैं। आप बिना NEET के भी कुछ कोर्सेस करके डॉक्टर बन सकते हैं या हेल्थ सेक्टर में अच्छा करियर बना सकते हैं।

पैरामेडिकल कोर्स बन सकते हैं बेहतर विकल्प

NEET के बिना मेडिकल फील्ड में जाने के लिए आप पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं। आजकल ये शॉर्ट-टर्म कोर्स युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हो रहे हैं। मेडिकल फील्ड में न सिर्फ नाम है, बल्कि पैसा भी अच्छा है और करियर डूबने का खतरा भी नहीं।

12वीं के बाद आप इन कोर्सेस को सरकारी या प्राइवेट कॉलेजों से कर सकते हैं:

1. DMLT (डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी)

  • इस कोर्स में लैब टेस्ट करना सिखाया जाता है, जिससे किसी भी बीमारी की सही जांच हो सके।

2. DRIT (डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी और इमेजिंग टेक्नोलॉजी)

  • इसमें एक्स-रे और रेडियोग्राफिक जांच करना सिखाया जाता है।

3. DOTT (डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी)

  • इस कोर्स में ऑपरेशन थिएटर से जुड़ी मशीनें और उपकरणों को चलाना सिखाया जाता है। कोर्स की अवधि 2 साल होती है।

4. ऑप्टोमेट्री में डिप्लोमा

  • अगर आप आंखों के डॉक्टर बनना चाहते हैं, तो यह कोर्स करें। इसमें आई स्क्रीनिंग, चश्मे और लेंस से जुड़ी जानकारी दी जाती है।

5. B.Sc नर्सिंग

  • 12वीं के बाद तीन साल का यह कोर्स करके आप नर्सिंग फील्ड में जा सकते हैं। इसके बाद CMS और ED जैसे एडवांस कोर्स भी कर सकते हैं।

6. DHHM (डिप्लोमा इन हेल्थ एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट)

  • यह कोर्स अस्पतालों के प्रबंधन से जुड़ा है और मैनेजमेंट स्किल सिखाता है।

प्रवेश कैसे लें?

  • कुछ कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन लेते हैं, जबकि कई कॉलेज मेरिट लिस्ट के जरिए भी दाखिला देते हैं।

टॉप कॉलेज:

  • AIIMS
  • BHU
  • JMI
  • CMC
  • JNMC
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज
  • एमिटी यूनिवर्सिटी
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी