DUSU Election 2025: छात्रसंघ चुनाव में NSUI उम्मीदवार जोसलिन का EVM पर आरोप

Updated on 2025-09-18T15:28:19+05:30

DUSU Election 2025: छात्रसंघ चुनाव में NSUI उम्मीदवार जोसलिन का EVM पर आरोप

DUSU Election 2025: छात्रसंघ चुनाव में NSUI उम्मीदवार जोसलिन का EVM पर आरोप

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव गुरुवार, 18 सितंबर की सुबह से चल रहा है। इसी बीच नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने चुनाव में धांधली और प्रशासन के पक्षपात का आरोप लगाया है।

NSUI की उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी ने कहा कि हंसराज और किरोड़ीमल कॉलेज में हर EVM मशीन में ABVP के उम्मीदवार आर्यन मान के आगे ब्लू इंक लगाई गई है। उनका दावा है कि कॉलेज प्रशासन और ABVP मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं और उनके समर्थकों पर हमला हो रहा है। NSUI का कहना है कि आरएसएस-भाजपा से जुड़े कुछ फैकल्टी सदस्य अनुपस्थित छात्रों के नाम से वोट डालने का दबाव बना रहे हैं, जो चुनाव की पारदर्शिता पर हमला है।

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने चेतावनी दी कि फर्जी मतदान करने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और उन्होंने निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि छात्रों से NSUI को मिल रहे समर्थन से ABVP घबरा गया है और फर्जी वोटिंग के जरिए चुनाव परिणाम प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है।

NSUI ने यह भी कहा कि वह विश्वविद्यालय के लोकतांत्रिक मूल्यों और छात्रों की आवाज़ की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी तरह की धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस बार डूसू चुनाव में करीब 2.75 लाख छात्र-छात्राएं मतदान करने के पात्र हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिल्ली पुलिस ने 600 जवान और पांच पैरामिलिट्री यूनिट तैनात किए हैं। आर्ट्स फैकल्टी और नॉर्थ कैंपस में सिर्फ वैध छात्रों, शिक्षकों और अधिकारियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है।

मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. राजेश सिंह के अनुसार, मतदान के लिए 780 ईवीएम मशीनें लगाई गई हैं और हर छात्र की पहचान पत्र जांच के बाद ही मतदान करने दिया जा रहा है, ताकि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी रहे।

इस चुनाव में ABVP (आरएसएस समर्थित), NSUI (कांग्रेस समर्थित) और SFI-ISA (वामपंथ समर्थित) गठबंधन मुख्य मुकाबले में हैं। अध्यक्ष पद के लिए NSUI ने जोसलिन नंदिता चौधरी को, SFI-ISA गठबंधन ने अंजलि को और ABVP ने आर्यन मान को मैदान में उतारा है।