DUSU चुनाव 2025: किसके खाते में गई जीत, ABVP या NSUI
DUSU चुनाव 2025: किसके खाते में गई जीत, ABVP या NSUI
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) चुनाव 2025 के नतीजे आ गए हैं। इस बार मुकाबला कड़ा रहा और नतीजों ने छात्र राजनीति की तस्वीर साफ कर दी है।
इस चुनाव में चार अहम पदों पर जीत का फैसला हुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव का पद अपने नाम किया है। वहीं, कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI ने संयुक्त सचिव पद जीतकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। नतीजों के साथ ही कैंपस में जश्न का माहौल देखने को मिला, जहां ABVP समर्थक ढोल-नगाड़ों के साथ उत्साह मना रहे थे तो NSUI ने भी अपनी जीत पर जश्न मनाया।
ABVP की इस जीत को राष्ट्रीय राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि यह संगठन बीजेपी से जुड़ा हुआ है, जबकि NSUI कांग्रेस की छात्र शाखा है। ऐसे में यह नतीजे युवा राजनीति के रुझान और छात्रों की पसंद का संकेत देते हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के चुनाव हमेशा से राष्ट्रीय राजनीति का आईना माने जाते रहे हैं और इस बार भी यह नतीजे आने वाले दिनों की सियासी दिशा पर असर डाल सकते हैं।