इंडियन मार्केट में न्यू प्लेयर की एंट्री , 25 मार्च को Acer अपना फोन लॉन्च करेगा।

Updated on 2025-03-06T12:32:11+05:30

इंडियन मार्केट में न्यू प्लेयर की एंट्री , 25 मार्च को Acer अपना फोन लॉन्च करेगा।

इंडियन मार्केट में न्यू प्लेयर की एंट्री , 25 मार्च को Acer अपना फोन लॉन्च करेगा।

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही एक नए प्लेयर की एंट्री होने वाली है. हम बात कर रहे हैं Acer की, जो जल्द ही भारत में अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर सकती है  पिछले साल Indkal टेक्नोलॉजी ने Acer के साथ पार्टनरशिप की थी, जिसके तहत कंपनी भारत में Acer ब्रांडिंग वाले फोन्स मैन्युफैक्चर और बेचने वाली है.  

पहले खबर थी कि कंपनी अपना फोन 2024 के अंत तक लॉन्च करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब कंपनी अपना फोन ला रही है, जिसका टीजर जारी हो चुका है। ब्रांड 25 मार्च 2025 को नया फोन लॉन्च करेगा, और इसका पोस्टर भी लाइव हो गया है।

  क्या होगी कीमत?
प्रोमो इमेज में एक एस्ट्रोनॉट स्पेस में तैरता दिख रहा है, जिसके पीछे काला बैकग्राउंड है। तस्वीर में "The Next Horizon" लिखा है और साथ में Acer का लोगो भी है। पिछले साल पार्टनरशिप के दौरान, कंपनी ने कहा था कि उनका फोकस 15,000 से 50,000 रुपये के बजट वाले फोन्स पर रहेगा।

हालांकि, कंपनी शुरुआत में एंट्री-लेवल सेगमेंट से आ सकती है। उस समय कंपनी ने कहा था कि वे भारत में कुछ प्रीमियम स्मार्टफोन्स भी लॉन्च करेंगे, जिनमें बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस, आधुनिक हार्डवेयर और एडवांस सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी होगी।