गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का खुलासा, हाई-प्रोफाइल कॉलोनी में चल रहा था नकली राजनयिक नेटवर्क
गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का खुलासा, हाई-प्रोफाइल कॉलोनी में चल रहा था नकली राजनयिक नेटवर्क
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नोएडा की यूपी एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने कविनगर इलाके की एक पॉश कॉलोनी में छापा मारकर एक फर्जी दूतावास का भंडाफोड़ किया है। यहां एक व्यक्ति खुद को राजदूत बताकर विदेशी दूतावास चलाता हुआ पाया गया।
जांच में पता चला कि आरोपी ने कथित रूप से खुद को West Arctica, Saborga, Poulvia और Lodonia जैसे नामी देशों का Ambassador (राजदूत) बताया हुआ था। छापे के दौरान मौके से कई फर्जी दस्तावेज, राजनयिक कार्ड और विदेशी प्रतीक चिन्ह बरामद हुए।
आरोपी का नाम शेख मोहम्मद मोजेब बताया गया है, जो बांग्लादेश मूल का है। उसने गाजियाबाद के कविनगर में एक कोठी किराए पर ली थी, और उस पर “West Arctica Embassy” का बोर्ड लगाकर खुद को राजनयिक की तरह पेश कर रहा था।
स्थानीय लोग और कई अधिकारी भी इस धोखाधड़ी के झांसे में आ चुके थे। आरोपी लोगों के साथ हाई-प्रोफाइल संबंध दिखाकर रुतबा बनाता था। जांच एजेंसियों को शक है कि इस फर्जी दूतावास के जरिए कई दूसरे फर्जीवाड़े भी किए गए हैं।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस इस बात की गहन जांच कर रही है कि उसने अब तक कितने लोगों को ठगा और उसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।