FIDE महिला शतरंज वर्ल्ड कप फाइनल: हम्पी और दिव्या के बीच टाई-ब्रेक में टक्कर
Updated on 2025-07-28T15:44:47+05:30
FIDE महिला शतरंज वर्ल्ड कप फाइनल: हम्पी और दिव्या के बीच टाई-ब्रेक में टक्कर
FIDE महिला शतरंज वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। भारत की दो शीर्ष खिलाड़ी—कोनेरू हम्पी और दिव्या देशमुख—के बीच खेला गया पहला और दूसरा गेम ड्रॉ रहा, जिसके बाद अब विजेता का फैसला टाई-ब्रेक मुकाबले में होगा।
यह फाइनल भारत के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि पहली बार दो भारतीय महिला शतरंज खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने हैं। कोनेरू हम्पी जहां अपने अनुभव और रणनीतिक मजबूती के लिए जानी जाती हैं, वहीं 18 वर्षीय दिव्या देशमुख अपनी आक्रामक शैली और युवा ऊर्जा के कारण सुर्खियों में हैं।
अब दोनों खिलाड़ी के बीच टाई-ब्रेक मुकाबला रविवार को खेला जाएगा, जिसमें छोटे समय नियंत्रण (Rapid और Blitz) के अंतर्गत विजेता का निर्णय लिया जाएगा। इस निर्णायक टक्कर पर भारत समेत पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं।