पटना के अस्पताल में आईसीयू में घुसकर गैंगस्टर की हत्या, कानून व्यवस्था पर सवाल

Updated on 2025-07-19T13:02:41+05:30

पटना के अस्पताल में आईसीयू में घुसकर गैंगस्टर की हत्या, कानून व्यवस्था पर सवाल

पटना के अस्पताल में आईसीयू में घुसकर गैंगस्टर की हत्या, कानून व्यवस्था पर सवाल

बिहार की राजधानी पटना में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक बड़ी वारदात सामने आई है। गुरुवार सुबह चार हथियारबंद बदमाश एक निजी अस्पताल के आईसीयू में घुसे और वहां भर्ती गैंगस्टर चंदन मिश्रा को गोलियों से भून डाला। इस घटना का वीडियो अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हो गया है।

बताया जा रहा है कि चंदन मिश्रा हत्या और लूटपाट के कई मामलों में आरोपी था और वह पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती था। अचानक चार नकाबपोश बदमाश आए और उसे निशाना बनाकर फायरिंग कर दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बदमाश गोलीबारी के बाद मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद किए हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस तरह की वारदात से स्वास्थ्य संस्थानों की सुरक्षा पर भी सवाल उठते हैं।

विपक्ष ने सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जवाब मांगा है। वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।