Gold Prices: त्योहारी सीजन से पहले सस्ता हुआ सोना, जानें 8 सितंबर 2025 का नया रेट

Updated on 2025-09-08T11:43:58+05:30

Gold Prices: त्योहारी सीजन से पहले सस्ता हुआ सोना, जानें 8 सितंबर 2025 का नया रेट

Gold Prices: त्योहारी सीजन से पहले सस्ता हुआ सोना, जानें 8 सितंबर 2025 का नया रेट

Gold Price Today: सोने की कीमत इन दिनों बढ़ी हुई थी, लेकिन आज 8 सितंबर 2025 को इसमें थोड़ी गिरावट देखी गई। ट्रंप के टैरिफ और वैश्विक हालात के बीच त्योहारी सीजन भी इसकी अहम वजह है। निवेश के लिए लोग 24 कैरेट सोना लेते हैं, जबकि 22 और 18 कैरेट सोना ज्यादातर ज्वेलरी बनाने में इस्तेमाल होता है।

आज 24 कैरेट सोना 110 रुपये सस्ता होकर 1,08,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 22 कैरेट सोना 100 रुपये गिरकर 99,350 रुपये और 18 कैरेट सोना 80 रुपये घटकर 81,290 रुपये हो गया। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,08,530 रुपये, 22 कैरेट 99,500 रुपये और 18 कैरेट 81,410 रुपये दर्ज हुआ। मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु समेत कई शहरों में 24 कैरेट का रेट 1,08,380 रुपये है।

चांदी भी 850 रुपये सस्ती होकर 1,36,200 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है। दिल्ली में इसका रेट 1,36,500 रुपये और चेन्नई में 1,36,800 रुपये है।

सोने का भाव डॉलर-रुपया रेट, अंतरराष्ट्रीय कीमत, मांग-आपूर्ति और त्योहारों की खरीद पर तय होता है। डॉलर मजबूत होने पर सोना महंगा और कमजोर होने पर सस्ता हो जाता है।