सरकार ने बदला GST, जानें अब कितने सस्ते मिलेंगे Smart TV और AC
सरकार ने बदला GST, जानें अब कितने सस्ते मिलेंगे Smart TV और AC
दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों में बड़ा बदलाव किया है। अब स्मार्ट टीवी, एसी और डिशवॉशर सस्ते मिलेंगे। पहले इन पर 28% टैक्स लगता था, लेकिन अब यह घटाकर 18% कर दिया गया है। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी।
सरकार का मानना है कि इससे बड़े स्क्रीन वाले टीवी, एसी और डिशवॉशर की मांग बढ़ेगी। मॉनीटर, प्रोजेक्टर और इलेक्ट्रिक एक्युमुलेटर (नॉन-लिथियम आयन) पर भी जीएसटी कम किया गया है। इससे शिक्षा संस्थानों, ऑफिसों और डिजिटल लर्निंग सेंटरों को फायदा होगा। वहीं, इलेक्ट्रिक एक्युमुलेटर सस्ता होने से डिजिटल डिवाइस के लिए पावर बैकअप आसानी से मिलेगा।
इसी बीच, फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां भी दिवाली सेल की तैयारी कर रही हैं। तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कंपनियों ने संकेत दिए हैं कि स्मार्टफोन, फ्रिज, फैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिलेगी।
यानी, दिवाली तक इंतजार करने से ग्राहकों को डबल फायदा होगा – एक तरफ जीएसटी दरों में कटौती और दूसरी तरफ ई-कॉमर्स सेल की छूट।