सरकार ने इनकम टैक्स बिल टाला, अब 11 अगस्त को पेश होगा, स्लैब बदलेंगे या नहीं?
Updated on 2025-08-08T16:26:13+05:30
सरकार ने इनकम टैक्स बिल टाला, अब 11 अगस्त को पेश होगा, स्लैब बदलेंगे या नहीं?
केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स बिल 2025 को लोकसभा से वापस ले लिया है। अब सरकार इसमें जरूरी बदलाव करके 11 अगस्त 2025 को नया बिल पेश करेगी।
यह नया बिल पुराने आयकर कानून 1961 की जगह लेगा। इसे पहले फरवरी 2025 में लोकसभा में पेश किया गया था और फिर जांच के लिए सेलेक्ट कमिटी के पास भेजा गया था। कमिटी ने जुलाई में अपनी रिपोर्ट दी, जिसके सुझावों को सरकार ने मान लिया है।
सरकार ने बताया कि इस बिल का मकसद भाषा को आसान बनाना और बेकार नियमों को हटाना है। टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं होगा।
सेलेक्ट कमिटी ने सुझाव दिया है कि टैक्सपेयर्स को ITR की अंतिम तारीख के बाद भी बिना जुर्माने के TDS रिफंड का दावा करने की छूट दी जाए।