The Great Indian Kapil Show 3:फिर लौट रहा है 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो', जानें कब शुरू होगा नया सीजन
The Great Indian Kapil Show 3:फिर लौट रहा है 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो', जानें कब शुरू होगा नया सीजन
The Great Indian Kapil Show 3: कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन के साथ लौट रहे हैं। शनिवार को शो के मेकर्स ने तीसरे सीजन का पहला प्रोमो रिलीज़ किया और इसकी स्ट्रीमिंग डेट का भी ऐलान कर दिया।
View this post on Instagram
क्या है प्रोमो में?
प्रोमो में कपिल शर्मा सबसे पहले अर्चना पूरन सिंह को फोन करते हैं और कहते हैं, “कहां हो बेब्स?” अर्चना जवाब देती हैं कि वो बैंक में हैं। इस पर कपिल कहते हैं कि लोन लेने की ज़रूरत नहीं, सीजन 3 आ रहा है। इसके बाद अर्चना खुश हो जाती हैं।
फिर कपिल कीकू शारदा को कॉल करते हैं और कहते हैं, “कुछ नॉन्सेंस कर सकते हो?” कीकू जवाब में कहते हैं, “कॉमेडी में उल्टा-सीधा करो तो भागना पड़ता है, और मैं भाग नहीं सकता।”
इसके बाद कपिल कृष्णा अभिषेक से बात करते हैं, जो कहते हैं, “डांस करूं?” तो कपिल कहते हैं, “डांस तो कीकू भी कर लेता है।”
फिर सुनील ग्रोवर नजर आते हैं और कहते हैं, “हमने लाइफ में कुछ इंटिलेक्चुअल किया है क्या? नॉन्सेंस ही किया है।” कपिल उन्हें कुछ ऐसा करने को कहते हैं जो ऑडियंस ने अब तक न देखा हो।
आखिर में कपिल बताते हैं कि शो का नया सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आ रहा है और अब हर "फनीवार" यानी शनिवार को मस्ती और हंसी दोगुनी होगी।
कब और कहां देख सकते हैं?
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' नेटफ्लिक्स पर 21 जून से स्ट्रीम होगा।
कौन-कौन दिखेगा शो में?
इस सीजन में कपिल शर्मा के साथ सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और अर्चना पूरन सिंह भी नजर आएंगे। सभी अपने पुराने मजेदार किरदारों और जोक्स के साथ दर्शकों को हंसाने लौट रहे हैं।