शेयर बाजार में हरियाली तो दिखी, लेकिन जोश फीका... GST कट के बाद ऑटो और FMCG शेयरों में उछाल
शेयर बाजार में हरियाली तो दिखी, लेकिन जोश फीका... GST कट के बाद ऑटो और FMCG शेयरों में उछाल
GST दरों में कटौती के अगले ही दिन शेयर बाजार में हल्की हरियाली नजर आई, लेकिन उम्मीदों के मुताबिक जोश देखने को नहीं मिला। निवेशकों ने शुरुआत में तो तेजी दिखाई, मगर कारोबार के आगे बढ़ने के साथ ही मुनाफावसूली हावी होती दिखी।
विशेषज्ञों के मुताबिक, सबसे ज्यादा फायदा ऑटो और FMCG सेक्टर को मिला है। दरअसल, टैक्स स्लैब घटने से गाड़ियों, दवा और रोजमर्रा के सामान की कीमतों में गिरावट तय है, जिससे कंपनियों की बिक्री बढ़ने की संभावना है। यही वजह रही कि मारुति, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प जैसे ऑटो स्टॉक्स में उछाल देखने को मिला। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डाबर और आईटीसी जैसे FMCG शेयरों में भी बढ़त दर्ज हुई।
हालांकि, बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों में दबाव बना रहा। विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों को GST कट का असली असर तिमाही नतीजों और त्योहारों की मांग के दौरान साफ नजर आएगा। फिलहाल बाजार में राहत तो है, लेकिन दमदार तेजी के लिए थोड़ी और प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है।