Groww IPO में जबरदस्त उत्साह सिर्फ 3 घंटे में रिटेल हिस्सा हुआ फुल

Updated on 2025-11-04T17:51:26+05:30

Groww IPO में जबरदस्त उत्साह सिर्फ 3 घंटे में रिटेल हिस्सा हुआ फुल

Groww IPO में जबरदस्त उत्साह सिर्फ 3 घंटे में रिटेल हिस्सा हुआ फुल

 

ऑनलाइन निवेश प्लेटफॉर्म Groww के IPO ने बाजार में शानदार शुरुआत की है। लॉन्च के महज तीन घंटे के भीतर ही इसका रिटेल हिस्सा पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। निवेशकों में इस IPO को लेकर जबरदस्त जोश देखने को मिला, जिससे शुरुआती घंटों में ही ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी तेजी से बढ़ गया।

Groww ने अपने IPO के लिए 330 से 350 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी के इश्यू में कुल 1,200 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें खुदरा निवेशकों का उत्साह सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, रिटेल कैटेगरी के अलावा QIB और NII निवेशक भी बड़ी संख्या में बुकिंग कर रहे हैं।

मार्केट एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि Groww का शेयर लिस्टिंग के दिन 25 से 35 फीसदी तक प्रीमियम पर खुल सकता है। यानी अगर कोई निवेशक ऊपरी प्राइस बैंड पर निवेश करता है, तो उसे लिस्टिंग के दिन 80 से 120 रुपये प्रति शेयर तक का मुनाफा हो सकता है।

Groww ने हाल के सालों में तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। युवा निवेशकों के बीच इसका प्लेटफॉर्म आसान इंटरफेस और भरोसेमंद सेवाओं के लिए जाना जाता है। अब IPO की जोरदार मांग ने यह संकेत दे दिया है कि बाजार में निवेशक इस फिनटेक कंपनी पर बड़ा दांव लगाने को तैयार हैं।